Ad Code

Ticker

6/recent/ticker-posts

छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ रहा है कोरोना… देश मे 10वे नंबर पर है प्रदेश…

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 लाख के करीब पहुंच गई है, अभी मरीजों की संख्या 9 लाख 99 हजार 688 है. रोजाना 300 के औसत से मरीज मिल रहे हैं, दस लाख के आंकड़े को छूने में केवल 312 मरीज कम हैं, इस लिहाज से सोमवार को यहां मरीजों की संख्या दस लाख पहुंच सकती है। मरीजों की संख्या में छत्तीसगढ़ देश में 9वें स्थान पर पहुंच गया है।
पड़ोसी राज्य ओडिशा, झारखंड, मप्र, तेलंगाना से अब तक ज्यादा मरीज मिले हैं। जबकि महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश व उत्तरप्रदेश से हमारा राज्य अभी पीछे है। कई बड़े राज्यों राजस्थान, गुजरात, बिहार, पंजाब से भी कोरोना मरीजों की संख्या यहां से ज्यादा है। प्रदेश में अभी केवल 0.4 फीसदी एक्टिव केस हैं। 

मृत्यु दर 1.3 फीसदी है इस माह 1 जुलाई को 410 व 11 जुलाई को न्यूनतम 188 मरीज मिले थे, एक्टिव केस के मामले में अब टाॅप 5 में बस्तर संभाग के तीन जिले रह गए हैं। सुकमा में 389, जांजगीर-चांपा में 327, बीजापुर में 307, बस्तर में 209 मरीजाें का इलाज चल रहा है।

Post a Comment

0 Comments