स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मंगलवार को प्रदेश में कोरोना की संक्रमण दर 0.7 प्रतिशत रही. राजनांदगांव और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिलों में मंगलवार को कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया. इस बीच रायपुर जिले में मरीजों की संख्या बढ़ रही है. मंगलवार को यहां 21 नए मरीज मिले जबकि एक दिन पहले सोमवार को रायपुर जिले में केवल 18 मामलों की पुष्टि हुई थी। बस्तर संभाग के जिलों में भी अभी भी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. मैदानी क्षेत्र के कुछ जिलों में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते दिख रहे हैं. अगर यह ट्रेंड कुछ दिन बना रहा तो एक नई चुनौती हो सकती है।
0 Comments