Ad Code

Ticker

6/recent/ticker-posts

रायपुर में बढ़ रही मरीजों की संख्या… जांच बढ़ी, पॉजिटिव मिलने वालों की संख्या स्थिर, 39831 सैंपल में 295 में मिले संक्रमित…

छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में फिर से संक्रमण बढ़ने की रिपोर्ट के बीच कोरोना जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है. मंगलवार को प्रदेश भर में 39831 नमूनों की जांच हुई। इसके बाद भी संक्रमण की दर करीब-करीब स्थिर बनी हुई है.  दो जिलों में संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है. मंगलवार को 295 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. इससे पहले सोमवार को 36056 नमूनों की जांच हुई.  इस दौरान 297 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए. जबकि रविवार को 22479 नमूनों की जांच में 188 लोग पॉजिटिव मिले थे।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मंगलवार को प्रदेश में कोरोना की संक्रमण दर 0.7 प्रतिशत रही. राजनांदगांव और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिलों में मंगलवार को कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया. इस बीच रायपुर जिले में मरीजों की संख्या बढ़ रही है. मंगलवार को यहां 21 नए मरीज मिले जबकि एक दिन पहले सोमवार को रायपुर जिले में केवल 18 मामलों की पुष्टि हुई थी। बस्तर संभाग के जिलों में भी अभी भी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. मैदानी क्षेत्र के कुछ जिलों में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते दिख रहे हैं. अगर यह ट्रेंड कुछ दिन बना रहा तो एक नई चुनौती हो सकती है।

Post a Comment

0 Comments