प्रदेश में 13 हजार से ज़्यादा लोगों की मौत हुई, दूसरे चरण के बाद अब फिर वहीं लापरवाही देखने को मिल रही है कहीं तीसरे चरण को आमंत्रण तो नहीं दे रहे हैं ।
मास्क नहीं लगाने पर 64 हजार 490 रुपए का जुर्माना नगर निगम रायपुर के सभी 10 जोनों में अभियान चलाया गया, इस दौरान बिना मास्क लगाए बाजार और सड़क पर घूमते मिले 698 लोगों पर चालान काटने की कार्रवाई की गई है, मास्क नहीं पहनने पर 64 हजार 490 रुपए का जुर्माना वसूला गया है, सभी लोगों को भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी भी दी गई है, यह लोक स्वास्थ्य हितकारी अभियान नगर निगम रायपुर के सभी 10 जोनों में निरंतर जारी रहेगा ।
जानें किस जोन में कितना वसूला गया
जुर्माना जोन 1 में 99 लोगों से 9750 रुपए का जुर्माना
जोन 2 ने 119 लोगों से 11950 रुपए का जुर्माना
जोन 3 ने 62 लोगों से 4150 रुपए का जुर्माना.
जोन 4 ने 37 लोगों से 3550 रुपए का जुर्माना
जोन 5 ने 127 लोगों से 9950 रुपए का जुर्माना
जोन 6 ने 32 लोगों से 2940 रुपए का जुर्माना
जोन 7 ने 83 लोगों से 6450 रुपए का जुर्माना
जोन 8 ने 51 लोगों से 6500 रुपए का जुर्माना
जोन 9 ने 34 लोगों से 3950 रुपए का जुर्माना
जोन 1० में 54 लोगों से 5400 रुपए का जुर्माना वसूला गया है ।
0 Comments