Ad Code

Ticker

6/recent/ticker-posts

युवा नेता आफताब आलम के नेतृत्व में जिला संभाग प्रभारी सुबोध हरितवाल का स्वागत किया गया...

युवा कांग्रेस के दुर्ग संभाग प्रभारी सुबोध हरितवाल  व दुर्ग ज़िला प्रभारी के प्रथम दुर्ग आगमन पर युवा कांग्रेस चरोदा भिलाई 3 आफताब आलम युवा नेता के नेतृत्व में चरोदा बस स्टैंड पर भव्य रूप से स्वागत किया गया ।

जिसमें मुख्य रुप से चरोदा भिलाई 3 युवा कांग्रेस के साथी मोहम्मद जुबेर, साहिल शेख, आर्यन,विशु, चिराग , इमरान,तथा उनके साथी गण एवं युवा कांग्रेस के सैकड़ों की संख्या में युवा साथी मौजूद थे ।

Post a Comment

0 Comments