राजनांदगांव : शिक्षिका को बुरी नियत रखते हुए राजनांदगांव शिक्षा विभाग का क्रीड़ा अधिकारी पिछले कुछ समय से अश्लील तस्वीरें भेज रहा था ।
क्रीड़ा अधिकारी किशोर मेहरा शिक्षिका को वॉटसएप पर अश्लील मैसेज व तस्वीरें भेज कर लंबे समय से परेशान कर रहा था । परेशान शिक्षिका ने इस संबंध में पुलिस से शिकायत की, पुलिस ने अनुसंधान के बाद किशोर को अब गिरफ्तार कर लिया है। किशोर मामला सामने आने के बाद से ही कुछ दिनों से फरार चल रहा था। जिसे अब बसंतपुर पुलिस ने पकड़ लिया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी को आईटी एक्ट की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि शिक्षिका ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी जिसके बाद मामले की जांच की गई। इस दौरान मामले का खुलासा होने के बाद आरोपी किशोर फरार हो गया। पुलिस ने उसकी तलाश में कई जगह छापेमारी भी की लेकिन काफी समय तक उसका पता नहीं चला । अब मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है ।
साइबर सेल ने की जांच
पुलिस ने बताया कि महिला के रिपोर्ट लिखवाने के बाद शिक्षिका और किशोर के फोन की जांच साइबर सेल से करवाई गई। जांच में ये प्रमाणित हो गया कि आरोपी क्रीड़ा अधिकारी किशोर मेहरा ने अपने मोबाइल से पीडीएफ, फोटो और वीडियो के जरिए अश्लील सामग्री शिक्षिका को बुरी नियत से भेजी थी। जिसके बाद पुलिस ने अब किशोर मेहरा को गिरफ्तार कर लिया है।
0 Comments